Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर भरे सीवर के पानी से नहाकर किया...

सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर भरे सीवर के पानी से नहाकर किया प्रदर्शन

वाराणसी (हि.स.)। लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर इलाके में पिछले काफी समय से सड़कों और गलियों में बह रहे सीवर से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। बार-बार शिकायत पर भी समस्या का समाधान नही हो पाया है। 

समस्या से जूझ रहे नागरिकों का दर्द देख बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने साबुन लगाकर सीवर के पानी से नहाकर विरोध जताया। प्रदर्शन में शामिल अमन यादव,विक्रम सिंह और अजीत यादव ने बताया कि  क्षेत्र में गैस पाइप लाइन के लिए हुई खोदाई के बाद से ही सीवर लाइन ध्वस्त हो चुकी है। मलजल सड़कों से होकर घरों में घुस रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। आमजन को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अमन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्रीय लोगों ने चंदा इकट्ठा कर कम्प्रेशन मशीन मंगवाकर सीवर की सफाई कराई थी। लेकिन सीवर पाइप टूटने से स्थिति फिर जस की तस हो गई है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular