सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिंपल के साथ पार्टी मुख्यालय में की शालिग्राम की पूजा अर्चना

लखनऊ (हि.स.)। इटावा में निर्माणाधीन केदारेश्वर महादेव मंदिर में विराजनमान होने से पूर्व शालिग्राम भगवान की विशाल शिला लखनऊ पहुंची। यहां समाजवादी पार्टी (सपा) मुख्यालय पर मंगलवार को भगवान शालिग्राम की पूजा अर्चना की गई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जयाबच्चन, शिवपाल यादव के साथ विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान पार्टी मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने धार्मिक प्रस्तिुत देकर उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर खास बात यह रही कि राज्यसभा से जाने वाले सपा के उम्मीदवार भी उपस्थित रहे। उनमें पूर्व आईएएस आलोक रंजन, रामजी लाल समेत अन्य पार्टी नेता और पदाधिकारी मौजूद रहें।

इटावा में सपा नेताओं द्वारा केदारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। यह मंदिर लगभग तैयार हो चुका है और जल्द ही यहां भगवान शालिग्राम को स्थापित कर भक्तों के लिए दर्शन पूजन के लिए खोल दिया जाएगा।

मोहित/बृजनंदन

error: Content is protected !!