सड़क में धंस गयी बहराइच-लखनऊ शताब्दी बस, मार्ग अवरुद्ध

लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की शताब्दी बस के कैसरबाग बस स्टैंड के सामने सड़क में धंसने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। अपराह्न हुई घटना की जानकारी मिलने पर कैसरबाग बस स्टैंड के एआरएम ने बस को निकालने की प्रक्रिया शुरु करायी है।

शनिवार को दिन में बहराइच से चलकर लखनऊ पहुंची शताब्दी बस कैसरबाग स्टैंड के सामने खड़ी करने के दौरान अगला पहिया सड़क में धंस गया। पहिया धंसते ही चालक ने सावधानी रखते हुए ब्रेक लगा दिए और सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। बस परिचालक के पहिया के सड़क में धंसने की सूचना को बस स्टैंड पर अधिकारियों को दिया।

कैसरबाग बस अड्डा पर शताब्दी बस का पहिया धंसने की सूचना मिलते ही उसे निकालने के लिए मैकेनिक को भेजा गया। एआरएम रमेश सिंह विष्ट ने बताया कि बस स्टैंड के सामने सड़क मार्ग पर कार्य हो रहा है। सड़क को बनाने के लिए कई बार स्मार्ट सिटी कार्यालय को सूचना दी गयी है लेकिन बारिश में स्टैंड के सामने की सड़क और ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच गयी है।

उन्होंने बताया कि शताब्दी बस के सड़क में धंसने की सूचना मिलते ही उसे बाहर निकालने का कार्य कराया गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

error: Content is protected !!