Saturday, November 15, 2025
Homeमंडललखनऊ मंडलसड़क को खा गयी बारिश, जनप्रतिनिधि को खोज रही जनता

सड़क को खा गयी बारिश, जनप्रतिनिधि को खोज रही जनता

लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ में तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच सोशल मीडिया पर सरोजनी नगर के अनौरा क्षेत्र की सड़क की तस्वीर वायरल हो रही है। जहां सड़क की तस्वीर को पोस्ट करने वाली महिला अपने जनप्रतिनिधि को खोज रही है, जिससे वह उन्हें सड़क की मौजूदा स्थिति को दिखा सके।

अनौरा क्षेत्र निवासी उमा देवी ने पोस्ट करते हुए कहा कि लाख प्रयास के बाद भी यहां रहने वालों की कोई नहीं सुन रहा है। सड़क को बारिश खा गयी है। जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्र की जनता का ख्याल नहीं है। सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात को जनप्रतिनिधि तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की ओर से एक बार पहल की गयी कि सड़क बनवायी जाये। अपनी बातों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया, जिससे पहले तो लगा कि प्रयास होगा, फिर समूचे मामले में शांति हो गयी। विधायक तक भी अपनी समस्या गई लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।

अधिवक्ता पूनम ने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने तमाम वायदे किए हैं। बारिश नहीं होने तक सड़क चलने के योग्य थी। बारिश के बाद वाहनों के आवागमन में बड़ी दिक्कतें सामने आ रही हैं। वह स्वयं भी स्कूटी से आते जाते कीचड़ से होकर गुजरने पर मजबूर हैं, जिससे कपड़े खराब होते हैं, तो कई बार वाहन फिसल जाने से कीचड़ में गिरते भी हैं।

उन्होंने कहा कि महापौर के 100 दिन पूरे हो गए हैं। चुनाव-प्रचार के दौरान उनके समर्थक अनौरा क्षेत्र में आए थे। तब से आज तक एक दिन भी कोई नहीं आया। सड़क, साफ पानी और बिजली के खम्भों पर लगी लाइटों के न जलने की समस्या बहुत है। महापौर और विधायक से अपील है कि जन समस्याओं को आकर देखें और उनका यथाशीघ्र समाधान कराएं।

शरद/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular