सचिवालय सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ी फर्जी पास लगी कार, युवक पुलिस के सुपुर्द

लखनऊ(हि.स.)।  वाहन में फर्जी पास लगाकर सचिवालय में घुसने की कोशिश कर रहे एक युवक को सुरक्षकर्मियों ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे हजरतगंज कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। 

सचिवालय की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी ने शुक्रवार को गेट नंबर सात से भवन में जा रहे एक कार सवार युवक को रोका। जिस वाहन से युवक भवन में प्रवेश कर रहा था, उस वाहन का नम्बर दिल्ली का है। जबकि युवक के पास से मिले वाहन पास पर गाड़ी का नम्बर (यूपी- 78 डीडी 2454) दर्ज है।
पूछताछ पर युवक ने सुरक्षाकर्मी को बताया कि वह गोमती नगर का निवासी और उसने अपना सचिवालय पास दिखाया, जिसमें युवक का अभय प्रताप सिंह और पास में सहायक समीक्षा अधिकारी (संविदा) लिखा हुआ था।  फर्जी पास लगाकर सचिवालय के अंदर प्रवेश करने पर सुरक्षा कर्मियों ने युवक का पास और कार पास को जब्त करते हुए उसे हजरतगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया। 

error: Content is protected !!