संदिग्ध अवस्था में अधेड़ का शव खेत में मिला
औरैया (हि.स.)। फफूंद थाना क्षेत्र में खेत पर जामुन खाने गये बच्चों ने एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव पड़ा देखा। जिसकी सूचना उन्होंने गांव में दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण व मृतक के परिजन आ गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के वाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव तैय्यबपुर पतरा निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार मजदूर था। बुधवार की सुबह खाना खाकर पत्नी मिथलेश से औरैया जाने की बात कह कर साइकिल से निकला था, लेकिन देर रात्रि तक वह वापस घर नहीं लौटा। गुरुवार की दोपहर जामुन तोड़ने खेत गये बच्चों ने विनोद कुमार को पड़ा देखा। उसके मुहं पर खून देख बच्चों ने गांव के लोगों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही गांव के लोग खेत पर पहुंचे और मृत अधेड़ को देखते ही पुलिस को सूचना दी। शव के पास ही साइकिल भी पड़ी थी। इसका पता चलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जांच की। मृतक के भतीजे राहुल यादव पुत्र दिनेश यादव ने पोस्टमार्टम करवाये जाने को लेकर थाने में तहरीर दी।
इस सम्बंध में सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव मिला है। मृतक के भतीजे ने तहरीर दी है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही पता लगेगा।
सुनील