संजय दत्त ने कुछ समय के लिए काम से लिया ब्रेक, ट्वीट कर दी जानकारी
अभिनेता संजय दत्त ने कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले लिया है। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। अभिनेता संजय दत्त को लीलावती अस्पताल से सोमवार को छुट्टी दे दी गई थी। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें शनिवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 61 वर्षीय संजय दत्त के अस्पताल में भर्ती होने के बाद फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी। अस्पताल में भर्ती होने के बाद अभिनेता का कोरोना टेस्ट भी हुआ था जिसका रिपोर्ट निगेटिव आया था।संजय दत्त ने मंगलवार को ट्वीट किया-‘हाय दोस्तों कुछ मेडिकल कारणों से मैं काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरी सेहत को लेकर आप सभी शुभचिंतक मेरी चिंता ना करें। आपके प्यार और प्रार्थना से मैं बहुत जल्द वापस लौट आऊंगा।’
सोशल मीडिया पर संजय दत्त का यह ट्वीट चर्चा में है। फैंस उनके जल्द से जल्द पूरी तरह स्वस्थ्य होकर काम पर लौटने की दुआ कर रहे हैं। हाल ही में संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें दो दिन बाद 10 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। फिलहाल संजय दत्त घर पर है।वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त जल्द ही फिल्म ‘सड़क 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट और गुलशन ग्रोवर दिखाई देंगे। यह फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसके अलावा संजू बाबा केजीएफ: चैप्टर 2 और भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, तोरबाज और शमशेरा में दिखाई देंगे।