Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशश्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की ईट कुशीनगर के सांसद ने...

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की ईट कुशीनगर के सांसद ने किया भेंट

अयोध्या (हि.स.)। रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए चांदी की ईट कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे व गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अतुल सिंह ने रविवार को समर्पित किया है। कुशीनगर से चलकर वह अयोध्या पहुंचे तथा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय में ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा को तीन किलो पांच सौ एक ग्राम की चांदी की ईट प्रदान की। इसके उपरान्त रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन भी किया। अयोध्या आगमन पर हिन्दु युवा वाहिनी के द्वारा सांसद व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का स्वागत किया गया। 

कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी क्षमता व शक्ति का परिचय कराया है। कोरोना काल में भी आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। राष्ट्रहित सर्वोपरि के भाव के साथ सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं। हम सबका साथ सबका विकास के पथ चलते हुए सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को प्रदान किया जा रहा है। 
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अतुल सिंह ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण से पूरे विश्व में रामराज्य की परिकल्पना को सम्बल मिलेगा। इसी रामराज्य की परिकल्पना को केन्द्र व प्रदेश सरकार साकार करने में लगी है। गरीबों के जीवन स्तर में सुधार लाना हमारी प्राथमिकता है। 
इस अवसर पर नामित सभासद नगर पालिका परिषद कुशीनगर के ओम प्रकाश वर्मा, जिला संयोजक कुशीनगर चंद्र प्रकाश चमन, जिला सह संयोजक कुशीनगर शेष मणि गोड आदि शामिल रहे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular