Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशूलटंकेश्वर घाट पर गंगा में स्नान करते समय एमटेक का छात्र डूबा,...

शूलटंकेश्वर घाट पर गंगा में स्नान करते समय एमटेक का छात्र डूबा, मौत

वाराणसी (हि.स.)। उत्तर वाहिनी गंगा के शूलटंकेश्वर घाट पर रविवार को गंगा में स्नान करते समय एमटेक का छात्र डूब गया। काफी प्रयास के बाद गोताखोरों ने शव को गंगा से खोज निकाला। घटना की जानकारी पाते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मुजफ्फरपुर बिहार से परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गये। 

मूल रूप से शारदा नगर मुजफ्फरपुर बिहार का निवासी आशीष रंजन (25) एमटेक का छात्र था। दोपहर में आशीष अपनेे एक मित्र के साथ माधोपुर स्थित शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गया था। मंदिर में दर्शन पूजन के पूर्व आशीष वहां घाट पर गंगा स्नान के लिए गया। नहाते समय फिसल कर गहरे पानी में चला गया। यह देख साथी ने शोर मचाकर लोगों को जुटाने के बाद पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंचे अखरी चौकी इंचार्ज ने तत्काल गोताखोरों को बुलवाया। गोताखोरों ने शव को घंटों प्रयास के बाद गंगा से बाहर निकाल लिया। पूछताछ और पंचनामा की कार्यवाही के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular