शुक्र है मुंबई से लाते वक्त STF ने मेरा एनकाउंटर नहीं किया-डॉ कफील
मथुरा: इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा एनएसए हटाने और जेल से रिहाई के आदेश के बाद डॉ कफील खान मंगलवार आधी रात मथुरा जेल से बाहर आ गए I अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी को लेकर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में डॉ कफील खान को एसटीएफ ने जनवरी में मुंबई से गिरफ्तार किया थाI जेल से बाहर आने पर डॉ कफील ने सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि शुक्र है कि मुंबई से लाते वक्त एसटीएफ ने उनका एनकाउंटर नहीं कियाI उनका इशारा बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर थाI
न्यायपालिका को कहा शुक्रिया
डॉ कफील जब जेल से बाहर आए तो उस वक्त उनके भाई और पूर्व कांग्रेस विधायक प्रदीप माथुर मौजूद रहेI जेल से बाहर निकलने पर उन्होंने बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों का राधे-राधे कहकर अभिनंदन किया. साथ ही फैसले व रिहाई के लिए न्यायपालिका को शुक्रिया कहा. इसके बाद उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शुक्र है मुम्बई से लाते वक़्त एसटीएफ ने मेरा एनकाउंटर नही कियाI