शुक्रवार को बंद रहेगी UP में निजी अस्पतालों की OPD, जानें क्यों?
जानकी शरण द्विवेदी
लखनऊ। प्रदेश के निजी अस्पतालों की ओपीडी सेवा शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहेगी। सिर्फ इमरजेंसी सेवा और कोरोना मरीजों का ही इलाज किया जाएगा। पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटर भी बंद रहेंगे। आयुष डॉक्टरों को सर्जरी करने की छूट दिए जाने और देश में वर्ष 2030 से इंटीग्रेटेड मेडिसिन को लागू करने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आह्वान पर यह हड़ताल की जा रही है। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी आइएमए को अपना समर्थन दिया है, लेकिन वहां कामकाज प्रभावित नहीं होगा।
आइएमए के यूपी स्टेट ब्रांच के प्रेसिडेंट डॉ.अशोक राय ने बताया कि सभी 15 हजार निजी अस्पताल, पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेंटरों में शुक्रवार सुबह छह बजे से शनिवार सुबह छह बजे तक यह बंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि आयुष डॉक्टरों को आधे-अधूरे ढंग से ब्रिज कोर्स कराकर सर्जरी करने की छूट दी जा रही है। वहीं इंटीग्रेटेड मेडिसिन के लिए केंद्र सरकार ने समितियां गठित की हैं। अभी एलोपैथी, आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथी की अपनी अलग-अलग पहचान है। ऐसे में इन सबको मिलाकर मिक्सोपैथी बनाने के घातक परिणाम होंगे। सभी जिलों में आइएमए पदाधिकारी प्रदर्शन कर सरकार से इस फैसले को वापस लिए जाने की मांग करेंगे। लखनऊ के निजी अस्पतालों में शुक्रवार को इलाज ठप रहेगा। ओपीडी के साथ-साथ रूटीन सर्जरी भी टालने का फैसला किया गया है। वहीं आइएमए ने कोविड व इमरजेंसी सेवाएं जारी रखने का एलान किया है। वहीं आयुर्वेद चिकित्सकों ने विरोध को गलत बताया। साथ ही अपनी सेवाएं सुचारू रखने का भरोसा दिया।
दरअसल, सरकार ने आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी के अधिकार देने का फैसला किया है। यह एलोपैथ के डॉक्टरों को नागवार गुजरा। उसे मिक्सोपैथी करार देकर फैसले का विरोध किया है। लिहाजा, आइएमए ने शुक्रवार को इमरजेंसी व कोविड सेवाएं छोड़कर सब बंद करने का एलान किया है। आइएमए लखनऊ के सचिव डॉ. जेडी रावत ने कहा कि एसोसिएशन की स्टेट शाखा ने कोविड व इमरजेंसी सेवाएं जारी रखने का फैसला किया। वहीं ओपीडी, पैथोलॉजी, डायग्नोस्टिक सेंटर व रूटीन सर्जरी बंद करने का फैसला किया है। इस दौरान आइएमए के पदाधिकारी रिवर बैंक कार्यालय से मार्च निकालकर विरोध जताएंगे।
लखनऊ में करीब 1500 डॉक्टर आईएमए से संबद्ध हैं। यह डॉक्टर अस्पताल, क्लीनिक, पैथोलॉजी, डायग्नोस्टिक सेंटर चला रहे हैं। इनमें रोजाना करीब 50 हजार मरीज इलाज व जांच के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में मरीजों को जांच व इलाज के लिए दिक्कतें उठानी पड़ेंगी। इसके अलावा सैकड़ों ऑपरेशन भी टलेंगे। आइएमए की हड़ताल को लेकर सरकारी अस्पताल अलर्ट कर दिए गए हैं। वहीं सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने एपेडमिक एक्ट व एस्मा लागू होने का हवाला देकर किसी भी सरकारी अस्पताल में हड़ताल होने से इंकार किया। इस दौरान बलरामपुर, सिविल, लोहिया समेत सभी जिला अस्पताल अलर्ट कर दिए गए हैं। केजीएमयू, पीजीआइ, लोहिया में भी ओपीडी से लेकर इमरजेंसी की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का फरमान है। शहर व ग्रामीण की 19 सीएचसी व 80 से अधिक सीएचसी में स्टाफ अलर्ट रहेगा। कोविड, इमरजेंसी से लेकर ओपीडी सेवा सरकारी बहाल रहेंगी।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com