‘शिक्षा में कला’ विषय पर आयोजित पांच दिवसीय वेबिनार समाप्त

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत ‘शिक्षा में कला’ विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय पांच दिवसीय वेबिनार रविवार को सम्पन्न हो गया। अंतिम दिन के मुख्य अतिथि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के शोध प्रवक्ता डॉ.प्रदीप जायसवाल रहे। उन्होंने ‘कला में आंकलन एवं सीखना’ विषय पर विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से अपने विचार रखे। यह जानकारी देते हुए वेबिनार के संचालक सुनील कुमार आनंद ने बताया कि डॉ. जायसवाल ने शिक्षा में कला विषय को जोड़ते हुए बच्चों के सीखने के स्तर पर उनके कौशल का आंकलन करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में कला का बहुत महत्व है। इसके अनेक रूप हैं। कार्यक्रम संयोजक प्राथमिक विद्यालय लौवा संदलपुर कानपुर देहात के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि साहित्य, संगीत, कला विहीन मनुष्य समाज में अपनी पहचान खो देता है। इससे उसे शर्मशार होना पड़ता है। इस वेबिनार में बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को कैसे आगे ले जाया जाए, विशेषज्ञों द्वारा बहुत ही बेहतर ढंग से बताया गया। इस राज्य स्तरीय वेबिनार में पूरे प्रदेश के 200 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। विशिष्ट अतिथि डायट पुखरायां कानपुर देहात की प्रवक्ता डॉ. प्राची शर्मा ने बताया कि इस वेबिनार के द्वारा लॉकडाउन के समय भी अपने बच्चों के लिए बेहतर शैक्षिक वातावरण सृजन के लिए एक सार्थक पहल की गयी है, जो प्रसंशनीय है। विशिष्ट अतिथि राज्य स्तरीय प्रशिक्षक उमेश राठी ने बताया कि जीवन में बच्चे हर दिन कला के विभिन्न रूपों से रूबरू होते हैं। बस हम उनके रुचि को ध्यान में रखते हुए उन्हें सही दिशा प्रदान करें। शिक्षा में कला विषय बहुत ही रुचिकर टॉपिक है। हम जीवन भर सीखते रहते हैं। आयोजन समिति को धन्यवाद देता हूँ। विशेषज्ञ के रूप में अमरोहा की राज्य स्तरीय प्रशिक्षिका मीनू सिंह ने कला को थियेटर व अन्य माध्यम के द्वारा उदाहरण शिक्षा में कल की विश्लेषण एवं समीक्षा पर चर्चा की। आकलन एवं फीड बैक के लिए श्रीमती अमृता सिंह राज्य स्तरीय प्रशिक्षिका वाराणसी के द्वारा सभी प्रतिभागियों से उनके विचार को आमंत्रित कर बताया गया। शिक्षा में कला पर व्यवहारिक उदाहरण द्वरा टिप्स भी दिया गया। सह संयोजिका प्रीति सोनकर के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व विशेषज्ञ एवं सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में तकनीकी सहायक अच्युत मिश्रा, शिखा सिंह, ऋचा सिंह एवं संचालन कर रहे सुनील कुमार आनंद गोण्डा, स्वाती सचान ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। संयोजक राजेश कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि इस वेबिनार से सीखे गए कौशलों को हमारे शिक्षक अपने विद्यालय में लागू कर एक नई ऊर्जा के साथ अपने बच्चों के लिए बेहतर शैक्षिक वातावरण सृजन करेंगे। ऐसा हमें विश्वास है।

error: Content is protected !!