शिक्षक भर्ती मामला : STF तक पहुंची फर्जीवाड़ा की 500 से अधिक शिकायतें

प्रादेशिक डेस्क

प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े को लेकर अब तक 500 से अधिक लोग शिकायत कर चुके हैं। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के पास पहुंचीं ऐसी शिकायतों में तमाम आधारहीन हो सकती हैं, फिर भी इनकी जांच जरूर की जा रही है। हालांकि, कुछ शिकायतों से एसटीएफ को नए सुराग भी मिले हैं। इसके आधार पर एसटीएफ आगे की कार्रवाई भी कर रही है। करीब एक माह से एसटीएफ सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा प्रकरण की विवेचना कर रही है। अब तक मिली 500 शिकायतों में अचरज का सबब यह है कि पिछले सप्ताह से जो शिकायतें मिल रही हैं, उनमें शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 100 नंबर से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों पर भी फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया जा रहा है। शिकायतकर्ता अपना नाम गोपनीय रखते हुए अलग-अलग अभ्यर्थी के बारे में दावा कर रहे हैं कि अमुक ने पैसा देकर परीक्षा उत्तीर्ण की है लेकिन कोई प्रमाण नहीं भेज रहा है।
साक्ष्य न मिलने के कारण जांच करने में दिक्कत हो रही है। एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती दिनों में जो शिकायतें मिलीं, वह प्रथम दृष्टया जांच में सही पाई गईं, इसलिए उन्हें विवेचना में शामिल कर लिया गया था। अब अभ्यर्थी के साथ कतिपय समाजसेवी, अधिवक्ता और कुछ जनप्रतिनिधि भी शिकायत कर रहे हैं। ज्यादातर शिकायत बंद लिफाफे में आ रही हैं। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरता जा रहा है। आने वाली शिकायतों को सैनिटाइज करने के बाद कुछ घंटे तक रख दिया जाता है। इसके बाद ही उसे खोलकर पढ़ा जाता है।

error: Content is protected !!