शाहजहांपुर : मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामी गिरफ्तार
शाहजहांपुर (हि.स.)। थाना सिंधौली क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि बुधवार को थाना सिंधौली प्रभारी निरीक्षक जगनारायण पाण्डेय पुलिस बल के साथ गस्त कर रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम कटिया बुजुर्ग चौराहे के पास से पच्चीस हजार कर इनामी बदमाश थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी तेजराम उर्फ तेजा को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से पुलिस को अवैध हथियार व कारतूस बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि तेजराम उर्फ तेजा काफी शातिर है। बदमाश थाना तिलहर व सेरामऊ दक्षिणी कोतवाली पर दर्ज आपराधिक मामले में फरार चल रहा था।