शाहजहांपुर : पेट्रोल भरवाने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन की गोली मारकर की हत्या
शाहजहांपुर (हि.स.)। थाना खुटार क्षेत्र के मुरादपुर निवियाखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद रुपये मांगने पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेल्समैन की गोली मार कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। खुटार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मुरादपुर निबिया खेड़ा में पूरनपुर रोड पर धंजू फिलिंग स्टेशन है। पेट्रोल पंप पर कढैया निवासी अजय प्रकाश (25) सेल्समैन के पद पर कार्य कर रहा था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बाइक सवार तीन बदमाश पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे। उन्होंने अजय प्रकाश से एक हजार रुपये का पेट्रोल भरवाया और बिना रुपये दिए ही जाने लगे। जब अजय प्रकाश ने पेट्रोल के रुपये मांगे तो बदमाशों ने गाली गलौज शुरू कर दी, इस बीच पीछे बैठे बदमाश ने तमंचा अजय प्रकाश को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। वारदात से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद व अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने पेट्रोल पंप पर तैनात अन्य कर्मचारियों से भी पुछताछ की। घटना के वक्त मौजूद अजय प्रकाश के चचेरे भाई ईश्वर प्रसाद (जो कि उसी पेट्रोल पंप पर सेल्समैन) ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने एक हजार रुपये का पेट्रोल भरवाया और बिना रुपये दिए ही जाने लगे। जब अजय प्रकाश ने पेट्रोल के रुपये मांगे तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। ईश्वर प्रसाद ने बताया कि जब वे उन्हें दबोचने चले तो बदमाशों ने उन पर भी हथियार तान दिए थे लेकिन उसने छुप कर अपनी जान बचाई।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया की बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल भरवाने के बाद सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी है। परिजनों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है। पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। उन्होंने बताया की पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है, घटना का जल्द खुलासा करेंगे।