शादी के लिए घर में रखे लाखों के आभूषण और सामान चोरी
मेरठ (हि.स.)। मवाना कस्बे के मोहल्ला मुन्नालाल में बदमाशों ने एक घर से लाखों रुपए कीमत के आभूषण, कीमती सामान और नकदी चोरी कर ली। ये आभूषण शादी के लिए घर में रखे हुए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।
निलोहा गांव निवासी हिना देशवाल मवाना के प्रेमनगर कॉलोनी के मोहल्ला मुन्नालाल में रहती है। हिना के अनुसार, सात दिसम्बर को उसके भाई की शादी है। इसके लिए आभूषण, कीमती सामान घर में लाकर रखा हुआ था। उनके परिवार के सदस्य की तबीयत अचानक खराब हो गई। इस कारण पूरा परिवार रात में निलोहा गांव चला गया। शनिवार को वापस लौटने पर घर में चोरी का पता चला।
बदमाशों ने रात में घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लगभग 13 लाख रुपए कीमत के आभूषण, कीमती सामान और 65 हजार रुपए नकद चोरी कर दिए। पीड़ित परिवार को घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच-पड़ताल में लग गई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों का जल्दी ही पता लगा लिया जाएगा।
कुलदीप/सियाराम