Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा को मारी 4 गोली फिर काटे पैर,पोस्टमार्टम...

शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा को मारी 4 गोली फिर काटे पैर,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

कानपुर. चौबेपुर के बिकरू नरसंहार में शहीद पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, सभी की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई थी. हत्या के लिए धारदार हथियार का भी इस्तेमाल किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से 4 गोली मारी गई थी. तीन गोली शरीर के पार हो गई थी. इसके अलावा उनके पैर को भी काटा गया था.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र के सिर, छाती और दो गोली पेट में मारी गई थी. सभी गोली नजदीक से मारी गई थी, जिसकी वजह से तीन गोलियां उनके शरीर को चीरते हुए निकल गई थीं. एक गोली सिर में फंसी मिली. इतना ही नहीं, बदमाशों ने धारदार हथियार का इस्तेमाल करते हुए उनके पैर को भी काट दिया था बिकरू नरसंहार की भयावह तस्‍वीर अब सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, तीन पुलिस कर्मियों को चेहरे और सिर में गोली लगने से उनकी मौत हुई. सभी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ होता है कि पुलिसवालों की बेहद बेरहमी से हत्‍या की गई थी.8 पुलिकर्मियों की शहादत के बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड विकास दुबे समेत उसके छह गुर्गों को एनकाउंटर में मार गिराया. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस ने पूरे मामले में 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. हालांकि, विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल खड़े होने के बाद मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है. साथ ही एक सदस्यीय जांच आयोग का भी गठन किया गया है, जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular