शहर पश्चिमी में माफियाओं से मुक्त जमीन पर बनेगी पहली आवास योजना : सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के उपरांत गरीब लोगों की माफियाओं द्वारा हड़पी हुई जमीन पर बने आलीशान मकान एवं भूमि को ध्वस्त करते हुए बड़ी कार्यवाही की गई थी। प्रयागराज के शहर पश्चिमी में सबसे ज्यादा माफियाओं के मकान ध्वस्त कर उनके चंगुल से भूमि मुक्त कराए गए। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित पहली आवास योजना बनायी जायेगी।
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि बार एसोसिएशन हाईकोर्ट के के.पी. ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा किया था कि माफियाओं से ध्वस्त करके उन जमीन पर अधिवक्ता, डॉक्टर, अध्यापक, पुलिस एवं पत्रकारों को मकान बनाकर दिए जाएंगे। विगत दिनों 19 अगस्त को विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री ने माफियाओं द्वारा कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर आवास बनाने का प्राथमिकता से जिक्र किया था।
इस दौरान अमित चौरसिया, दिनेश केसरवानी, विवेक कुमार, संजय गुप्ता, अनुराग सोनकर, सावन जोगी, मनोज वर्मा, प्रमोद केसरवानी, उपाध्यक्ष व्यापार मंडल कमल वासन के आवास पर जनसंवाद कर समस्याओं को सुना और अधिकारियों को प्राथमिकता से निस्तारण का निर्देश दिया। मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि 29 अगस्त को मंत्री विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर विहिप कार्यालय सुगम बिहार आवास योजना राजरूपपुर में सायं 4ः30 बजे सम्मिलित होंगे।