शराब माफियाओं की 50 लाख की सम्पत्ति जब्त
हरदोई (हि.स.)। शराब माफिया सरगना मुकेश अवस्थी व उसके गिरोह के लखनऊ निवासी प्रेमचन्द्र यादव, हरिओम रावत, विजय गुप्ता उर्फ छोटू व उन्नाव निवासी केशव यादव की अवैध कारोबार से अर्जित करीब 50 लाख कीमत की सम्पत्ति प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जब्त की है।
एसपी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शराब माफिया गैंग सितम्बर 2019 में थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। गैंग के पास भारी मात्रा में जहरीली शराब, नकली रैपर, ढक्कन व खाली बोतलों की बरामदगी हुई थी, जिसमें कार्यवाही करते हुए इन तस्करों को जेल भेजा गया था। बाद में इन तस्करों पर हरदोई पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्यवाही की गई थी। विवेचना के दौरान विवेचनाधिकारी द्वारा इनकी सम्पत्तियों को चिन्हित किया गया और डीएम के आदेश पर इनको जब्त कर लिया गया है।
एसपी ने शराब माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने वाली टीम को 25 हज़ार रुपये का इनाम देने की घोषणा करते हुए बताया कि इस प्रकरण में गैंगस्टर एक्ट के तहत विवेचना अभी भी जारी है तथा इस गैंग की अन्य सम्पत्तियों को चिन्हित करने के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही अवैध कमाई द्वारा अर्जित इनकी और भी सम्पत्तियों को कुर्क किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।