शराबियों के उत्पात से तंग महिलाओं ने ठेके के विरुद्ध खोला मोर्चा

बिजनौर( हि.सं.) । चादंपुर थाना क्षेत्र के गांव में शराब के ठेके को लेकर ग्रामीण महिलाओं के विरोध प्रदर्शन पर आबकारी निरीक्षक ने शराब के ठेके को स्थानांतरित करने की मांग पर गम्भीरता से विचार करने का आश्वासन दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदपुर के गांव बाजिद में सरकारी शराब ठेका खुला हुआ है, जहां आज ग्रामीण महिलाओं ने शराब ठेके को बन्द करने को विरोध-प्रदर्शन किया |

विरोध-प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि मेहनत-मजदूरी कमाकर घर में आने वाले पैसे ग्रामीण शराब में उड़ा देते हैं ,और परिवारों के सदस्यों को भूखे पेट रहना पड़ता है, साथ ही गांव के लफंगे शराब पीकर जहां गांव में उत्पात मचाते हैं, वही सड़क पर खड़े होकर आने जाने वाली महिलाओं पर अश्लील छींटाकसी कर गांव का माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं । प्रदर्शनकारी महिलाओं की ओर से शराब के ठेके को गांव से हटाने के लिए एक ज्ञापन आबकारी निरीक्षक को दिया है। आबकारी निरीक्षक ने शराब के इस ठेके को हटाने का आश्वासन महिलाओं को दिया है।

नरेन्द्र/सियाराम

error: Content is protected !!