VHP द्वारा महाराजा सुहेलदेव जन सेवा न्यास के माध्यम से श्री रामायण ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया

रोहित कुमार गुप्ता

उतरौला बलरामपुर। 9 दिसंबर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा महाराजा सुहेलदेव जन सेवा न्यास के माध्यम से श्री रामायण ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया ।
जिसमें सैकड़ो की संख्या में कक्षा 6 7 एवं 8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें उतरौला नगर के रेडियंट पब्लिक स्कूल, स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज, मॉडर्न पब्लिक आइडियल स्कूल, एमएजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए परीक्षा का केंद्र उतरौला नगर के पब्लिक मॉडर्न आइडियल स्कूल मैं बनाया गया था जिसमें परीक्षा सकुशल संपन्न हुआ
परीक्षा प्रभारी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दीपक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित श्री रामायण ज्ञान परीक्षा में सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ परीक्षा दिया है जिसमें सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उनके सहयोगी अध्यापक का बहुत ही अच्छा सहयोग मिला जिसमें परीक्षा प्रमुख के रूप में मॉडर्न पब्लिक आइडियल स्कूल के प्रबंधक आनंद प्रताप चौधरी, संस्कार प्रमुख के रूप में रेडियंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुरेश गुप्ता सहसंस्कार प्रमुख VIIT कंप्यूटर सेंटर प्रबंधक रूपक श्रीवास्तव, एम ए जी पब्लिक स्कूल प्रबंधक शेखर गुप्ता विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता नगर कार्य अध्यक्ष सनी गुप्ता नगर संयोजक प्रखर गुप्ता अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!