नई दिल्ली (हि.स.)। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट का रुख बना हुआ है। शेयर बाजार की तरह रुपये ने भी आज कमजोर शुरुआत की। इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा डॉलर की तुलना में सात पैसे कमजोर होकर 74.95 के स्तर पर खुला।
इसके पहले कल यानी सोमवार को रुपया डॉलर की तुलना में 31 पैसा टूटकर 74.88 के स्तर पर बंद हुआ था।
माना जा रहा है कि शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा जमकर की जा रही बिकवाली और आयात सौदों के भुगतान की वजह से डॉलर की मांग में तेजी आ गई है, जिसकी वजह से रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है।