वृंदावन में सोती रशियन महिला को छोड़ मासूम को ले भागा पति
मथुरा(हि.स.)। वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रशियन महिला को गेस्ट हाउस में सोता छोड़कर उसका पति उसके मासूम को लेकर गायब हो गया। गुरुवार शाम विदेशी पुलिस ने कोतवाली में तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
दरअसल, रशियन महिला नादिया पत्नी महेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे दोनों अपने छोटे बच्चे के साथ बीतीरात बैंगलोर से लौटे थे और प्रेम मंदिर के पास गेस्ट हाउस में ठहरे थे। रात्रि में सोने के बाद जब उसकी आंख गुरुवार सुबह खुली तो उसका बच्चा तथा उसका पति गायब थे। दिनभर ढूंढने के बाद असफल रशियन महिला ने कोतवाली वृंदावन में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार का कहना है कि महिला की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई है, विदेशी महिला के पति और उसके बच्चे को तलाशा जा रहा है।