विधायक धीरेन्द्र सिंह ने की एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों से चर्चा, कहा कोई भी भ्रान्ति न रखें
नोएडा (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में देश के साथ साथ एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। एयरपोर्ट बनने के लिए कई लोगों को एक जगह से दूसरे जगह पर पुनःस्थापन किया जाना है। उन लोगों के मन में किसी तरह की कोई भ्रम न हो इसके लिए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को किसानों के साथ एक बैठक की।
बैठक में जेवर एयरपोर्ट की परिधि में आ रहे ग्राम नगला शरीफ खां व नगला छीतर के किसानों ने भाग लिया। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किसानों से कहा कि पुनर्वास व पुनर्स्थापन में किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा गया है, तथा उनकी सामाजिक, धार्मिक मान्यताएं, उनके रहन-सहन, उनके मौहल्लों आदि की संरचना कैसी हो, उनके हितों को ध्यान में रखते हैं विकास कार्य किया जाएगा। इसलिए कोई भी किसान किसी तरह से मन में कोई भ्रम न रखे।
उल्लेखनीय है कि जेवर एयरपोर्ट के लिए कुल 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। जिला प्रशासन ने किशोरपुर, दयानतपुर, रोही, पारोही, बनवारीवास व रनहेरा गांव की जमीन का अधिग्रहण किया है।