विधानसभा की गड्ढायुक्त सड़कों का ब्यौरा दे सकेंगे विधायक

लखनऊ (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ की सड़कों को गड्ढ़ामुक्त किये जाने के बयान के बाद जिला प्रशासन शहर की खराब सड़कों का ब्यौरा जुटाने में लग गया है। जिला प्रशासन ने इस कार्य के लिए वाट्सएप नम्बर जारी किया है तो विधायकों की मदद लें कर भी ब्यौरा एकत्रित किया जायेगा। सभी विधायक अपनी विधानसभा की गड्ढ़ायुक्त सड़कों का ब्यौरा दे सकेंगे।

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद तुरंत बाद ही लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खराब सड़कों का ब्यौरा एकत्रित कराया था। उसमें लखनऊ शहर की 37 सड़कों को दुरुस्त कराने का कार्य हुआ भी था। कोविड की दूसरी लहर के बाद सड़कों की मरम्मत और पिच का कार्य हुआ लेकिन बहुत दिनों तक टिक नहीं सका। शहर के ही वालाकदर मार्ग पर एक ही स्थान पर तीन बार गड्ढ़े हुए और बार बार भरे गये। आज भी सड़क पर गड्ढ़े जस के तस ही पाये जा रहे हैं।

तीन दिनों पूर्व ही मुख्यमंत्री के मटियारी चौराहे से गुजरते हुए सड़कों की खस्ताहाल स्थिति पर उनकी नजर जाने के बाद अधिकारी गम्भीर हुए हैं। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने स्थिति को समझते हुए तत्काल ही नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण और एनएचआईए के अधिकारियों की एक समिति बना दी। समिति में विधायकों या जनप्रतिनिधियों के नाम शामिल नहीं किये गये लेकिन अभी जनप्रतिनिधियों के ब्यौरा जुटाने में सहयोग के पक्ष को स्पष्ट कर दिया गया है।

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि शहर के गड्ढ़ों को भरने के लिए शहरवासियों को 9454416500 वाट्सअप नम्बर जारी किया गया है। जनता ही नहीं, जनप्रतिनिधि भी गड्ढ़ों की स्थिति पर समिति की मदद करेंगे। जिससे एकत्रित ब्यौरा के साथ एक ही बार में सड़कों युद्धस्तर पर दुरुस्त करने का कार्य शुरु कराया जायेगा।

शहर में पुरानी कालोनियां बेहाल

लखनऊ में शहर की पुरानी कालोनियों में सड़कों पर गड्ढ़ों की स्थिति छुपी नहीं है। वर्षा के साथ पुरानी कालोनी की सड़कें हद से ज्यादा बेहाल है। इंदिरा नगर के ब्लॉक ए और बी, महानगर सेक्टर सी, विभव खंड कालोनी, वैभव खंड कालोनी, विशालखंड कालोनी, राजाजीपुरम् कालोनी के सी ब्लॉक से ई ब्लॉक तक, ऐशबाग कालोनी की सड़कों पर छोटे बड़े गड्ढ़े दिखते हैं। गड्ढ़ों में वाहनों के पहीये जाने के बाद मिलने वाली उछाल शारीरिक समस्या तक पैदा कर देती है।

नई कालोनी में जनप्रतिनिधियों की नहीं जाती नजर

शहर में सीतापुर रोड, आईआईएम रोड, चिनहट रोड, अहमामऊ रोड, देवा रोड पर बनी नई कालोनियों की सड़कों पर गड्ढ़ों से स्थानीय जनता पीड़ित है। सीतापुर रोड पर केशव नगर पुलिस चौकी से अन्ना मार्केट की ओर जा रही सड़क पर कुल 13 गड्ढ़े हैं। जिसे उधर से गुजरने वाले लोग प्रतिदिन गिनती करते है। लोगों का मानना है कि पार्षद या विधायक जैसे प्रतिनिधियों की नजर यहां तक नहीं जाती है।

शरद/बृजनंदन

error: Content is protected !!