Saturday, November 15, 2025
Homeकानपुर विद्युत पोल में मोटर साइकिल भिड़ने से युवक की जलकर हुई मौत

 विद्युत पोल में मोटर साइकिल भिड़ने से युवक की जलकर हुई मौत

कानपुर (हि.स.)। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में इन्द्रानगर रोड के सीएनजी पेट्रोल पंप के पास शनिवार को विद्युत पोल में मोटर साइकिल भिड़ने से आग गई। हादसे में आग से जलकर मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे आक्रोशितों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह मामले को शांत कराकर आवागमन को शुरू कराया।

सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के केसा कॉलोनी निवासी सचिन वर्मा (28) मकड़ी खेड़ा में नौकरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार सुबह वह घर से मोटर साइकिल लेकर निकला और रास्ते में कल्याणपुर में उसकी मोटर साइकिल अचानक विद्युत पोल से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज हुई कि मोटर साइकिल में आग लग गई। आस-पास के लोग उसे बचाने के लिए कुछ कर पाते, उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर आवागमन बंद कर दिया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और आवागमन शुरू करा दिया। पुलिस ने मृतक के परिवार से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

महमूद/दीपक/पदुम नारायण

RELATED ARTICLES

Most Popular