– मुस्लिम परिवार ने समूचे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का दिया संदेश
– गंगा-जमुनी-संस्कृति की मिसाल, सात मुस्लिम परिवार ने की भूमि रजिस्ट्री
मीरजापुर(हि.स)। भारत अपनी गंगा-जमुनी-तहजीब के लिए पहचाना जाता है। सभी धर्मों के लोग यहां मिल-जुलकर रहते हैं। समय-समय पर लोगों ने धर्म और पंथ को एक ओर रखकर मानवता के कार्य कर मिसाल पेश की है। एक ऐसा ही प्रेरक उदाहरण पेश किया है विश्व प्रसिद्ध विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल के मुस्लिमों ने, जहां मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने विंध्य कारिडोर के लिए भूमि रजिस्ट्री कर राष्ट्रीय एकता और कौमी एकता का पैगाम दिया।
विंध्य कारिडोर के लिए भूमि रजिस्ट्री करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि इस काम से पूरे देश में एकता का संदेश पहुंचेगा। इससे सभी धर्मों के बीच मधुर संबंध स्थापित होंगे। जिस तरह से एक-दूसरे के धर्मों का सम्मान कर धार्मिक स्थल का निर्माण करवाया जा रहा है। यह उन लोगों के लिए एक मिसाल है, जो धार्मिक कड़वाहट फैलाकर देश का माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं। धार्मिक एकता बनाए रखने के लिए मुस्लिम समुदाय का यह कार्य प्रशंसनीय है, जो समूचे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का संदेश देता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कारिडोर को भव्यता प्रदान कराने के लिए शासन-प्रशासन के साथ ही नागरिकों का पूरा सहयोग मिल रहा है। योजना को साकार रूप प्रदान करने के लिए हिंदू परिवार के साथ मुस्लिम परिवार के लोग भी बढ़-चढ़कर आगे आएं। थाना कोतवाली रोड के अक्षन मीया, गरीब मीया, कलाम, बबलू हाशमी, पप्पू ढोलक वाला समेत सात मुस्लिम परिवारों ने विंध्य कारिडोर के लिए सहमति के आधार पर अपने-अपने दुकान-मकान की रजिस्ट्री की। इसका मुआवजा राशि भी खाते में पहुंच चुका है।
काशी विश्वनाथ की तर्ज पर 331 करोड़ की लागत से विंध्य कारिडोर का निर्माण अक्टूबर तक हो जाएगा। कारिडाेर निर्माण की जद में आने वाले भूमि की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। एक अगस्त को विंध्य कारिडाेर का शिलान्यास भी होना है। शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। माना जा रहा है कि शिलान्यास के बाद विंध्य कारिडोर का निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गई है।
नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने कहा कि विंध्य कारिडाेर की जद में आने वाले सात मुस्लिम परिवारों ने भी सहमति पर खुशी-खुशी भूमि रजिस्ट्री कराकर गंगा-जमुनी-तहजीब की मिशाल पेश की है। इससे योजना को साकार रूप प्रदान होगा। साथ ही विंध्यधाम की भव्यता में चार चांद लगेगा।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।