वाराणसी से रिकार्ड 38 अपराधी जिला बदर, कठोर कार्यवाही जारी

वाराणसी (हि.स.)। प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए शासन के निर्देश पर वाराणसी जिला प्रशासन भी अब सख्ती बरतने लगा है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अपराध पर नियंत्रण के लिए व्यापक पैमाने पर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की है। 
जिलाधिकारी के निर्देश पर रिकॉर्ड 38 अपराधियों को जिला बदर कर उन्हें जिले से बाहर खदेड़ कर दिया गया। बीते अगस्त महीने में 09, सितंबर में 11 तथा अक्टूबर महीने में अब तक 18 अपराधियों का जिला बदर का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है।
 जिला बदर किए गए अपराधियों में क्रमशः चौक थाना क्षेत्र के राजकुमार, कैंट थाना क्षेत्र के राजू यादव उर्फ मिथुन, शिवपुर थाना क्षेत्र के राजकुमार वर्मा उर्फ राजकुमार, रोहनिया थाना क्षेत्र के जितेंद्र पटेल, पप्पू वर्मा, सूरज कुमार राजभर, फूलपुर थाना क्षेत्र के गुड्डू यादव, बड़ागांव थाना क्षेत्र के अरविंद गौतम एवं मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मनोज उर्फ बबलू को अगस्त महीने में, आदमपुर थाना क्षेत्र के सौरभ मिश्रा उर्फ सिंटू, लंका थाना क्षेत्र के राकेश सोनकर, विवेक सिंह उर्फ टीपू, मुकेश सोनकर, फूलपुर थाना क्षेत्र के विनोद पाल, अनिल सिंह, जैतपुरा थाना क्षेत्र के रमाशंकर गुप्ता, गुड्डू चौहान, उर्फ राजू, दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के समीरी अहमद एवं बिल्ला को सितंबर महीने में तथा अक्टूबर महीने में अब तक भेलूपुर थाना क्षेत्र के चंदन सोनकर, संतोष पटेल, चौक थाना क्षेत्र के मिर्जा जियाउद्दीन उर्फ बड़े मियां, शिवपुर थाना क्षेत्र के अजय यादव, राजन गुप्ता, कोतवाली थाना क्षेत्र के हिमांशु केसरी, राजेश गुप्ता उर्फ कल्लू, सुमित सिंह पटेल, अजय चौरसिया, कैन्ट थाना क्षेत्र के अभिषेक उर्फ हनी, संतोष जैसल, दीपक सिंह, आसिफ अली उर्फ सनी, अहमद अली उर्फ शेख, बाबर अली उर्फ हनी, रामनगर थाना क्षेत्र के प्रिंस पटेल और अमर पटेल, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बाबर खान तथा मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के रामनारायण है।

error: Content is protected !!