वाराणसी में मुठभेड़: कमिश्नरेट पुलिस और बदमाशों के बीच चलीं ताबड़तोड़ गोलियां

वाराणसी | कमच्छा इलाके में सोमवार की रात साढ़े दस बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग दहल उठे। कमच्छा स्थित पावर हाउस के बाहर भेलूपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में मंडुवाडीह थाने के हिस्ट्रीशीटर विनोद भारती के बाएं पैर में गोली लग गई।

पुलिस ने उसे मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया। वहीं एक बदमाश मौके से भाग निकला। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों ने शहर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश पर वाराणसी के कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर हत्या के प्रयास, लूट, चोरी सहित अन्य आरोपों के 40 मुकदमें दर्ज हैं। जहां लंका में 18 मुकदमा, 3 भेलुपुर में, 5 लक्सा थाने, 14 मंडुआडीह सहित कई थानों में मुकदने दर्ज हैं। मौके से 315 बोर का कट्टा, 3 कारतूस मिले हैं। मुठभेड़ में भेलूपुर थाना और क्राइम ब्रांच की टीम शामिल रही।

error: Content is protected !!