वाराणसी : कैंट फ्लाईओवर के पिलर के पास मिला लावारिस अटैची,सनसनी
वाराणसी (हि.स.)। कैंट रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को लावारिस अटैची मिलने से सनसनी फैल गईं । सूचना पाते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ बम स्क्वायड दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। छानबीन के दौरान अटैची में घरेलू सामान और कपड़े मिले तो पुलिस कर्मियों के साथ वहां मौजूद राहगीरों ने भी राहत की सांस ली।
कैंट रेलवे स्टेशन के निकट स्थित फ्लाईओवर के पिलर नंबर-68 के पास पूर्वांह से ही एक लावारिस अटैची को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज सकुशल अदा कराने के लिए गश्त पर निकले अफसर और क्षेत्रीय पुलिस भी आनन-फानन में वहां पहुंच गई। पुलिस बल ने सुरक्षा कारणों से वहां आवागमन रोक मौके पर बम डिस्पोजल दस्ते को बुलवाया। दस्ते के जवानों ने सावधानी बरतते हुए अटैची की छानबीन की। उसमें कोई भी विस्फोटक सामान न मिलने पर खोला गया। अटैची में कपड़े और घरेलू सामान मिलने पर अफसर सहज नजर आये। माना जा रहा है कि किसी यात्री का ब्रीफकेस छूट गया होगा। सिगरा थाना प्रभारी के अनुसार अटैची में जरूरत की वस्तुएं और कपड़ा मिला।