वायरलेस कंप्यूटर नेटवर्क के जनक नॉर्मन अब्रामसन का निधन
इंटरनेशनल डेस्क
सैन फ्रांसिस्को। संचार के क्षेत्र में वायरलेस कंप्यूटर नेटवर्क के जनक नॉर्मन अब्रामसन का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें प्रारंभिक वायरलेस नेटवर्क ’एएलओएचएनेट’ बनाने का श्रेय जाता है। इसके निर्माण के बाद ही अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों ने इसका प्रयोग आधुनिक सेटेलाइट, फोन और कंप्यूटर नेटवर्क में किया। अब्रामसन की मौत त्वचा कैंसर से हुई। कैंसर के चलते उनके फेफड़ों में मेटास्टेसिस हो गया था। अब्रामसन ने अपनी सबसे पहली परियोजना हवाई विश्वविद्यालय में तैयार की थी। इसके तहत उन्होंने एक स्कूल को दूरस्थ भौगोलिक स्थिति से अमेरिक को डाटा भेजने और प्राप्त करने में मदद करने वाली एक रेडियो तकनीक विकसित की। प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण नवाचार पैकेट में डाटा को बांटना था ताकि अगर ट्रांसमिशन के दौरान डाटा खो भी जाए तो उसे दोबारा भेजा जा सके। एएलओएचएनेट ना केवल आधुनिक वायरलेस संचार की नींव थी बल्कि इसने ईथरनेट आधारित संचार के विकास को भी प्रभावित किया। अब्रामसन का जन्म एक अप्रैल 1932 को बोस्टन में हुआ था। वर्ष 1994 में सेवानिवृत्त होने से पहले वह हवाई में प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत थे।
यह भी पढ़ें : चीन ने फ्लाइट केबिन क्रू को डायपर्स पहनने के लिए क्यों कहा?
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310