वर्तमान वित्त वर्ष में 6017 रूट किमी का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य : महाप्रबंधक
-कोर में 75वें स्वतन्त्रता दिवस पर हुआ भव्य आयोजन
प्रयागराज (हि.स.)। केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन में 75वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। महाप्रबन्धक यशपाल सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। रेल सुरक्षा बल के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और एक आकर्षक परेड भी प्रस्तुत किया गया।
महाप्रबन्धक ने कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि हमें अपनी कार्यशैली में राष्ट्र-प्रथम, सदैव-प्रथम एवं सामाजिक समरसता के सिद्धांत को अंगीकृत कर लेना है। कहा कि सशस्त्र बलों एवं स्वास्थ्य सेवाओं की तरह ही रेल के कर्मचारी भी कोरोना योद्धा हैं जो इतने कठिन समय में भी रेल परियोजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।
उन्होंने बताया कि इटावा-उडी-भाण्डई के विद्युतीकरण होने से प्रयागराज से आगरा के लिए एक विद्युतीकृत मार्ग उपलब्ध हो सका है। जिससे देश के पूर्वी हिस्से से आगरा और राजस्थान जाने वाली यात्री गाड़ियों के परिचालन समय में अपार बचत हो सकी है। चित्तौड़गढ़-कोटा के विद्युतीकरण होने के फलस्वरूप दिल्ली से उदयपुर तक की गाड़ियों का परिचालन विद्युत इंजनों द्वारा निर्वाध रूप से संभव हुआ है।
श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में कोर को 6017 रूट किलोमीटर का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया गया है। इसकी प्राप्ति के लिए सभी परियोजनायें पूर्णतया प्रयासरत है। जिसका परिणाम है कि पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस वित्तीय वर्ष में अब तक फाउंडेशन में 70þ, मास्ट इरेक्शन में 60þ, ब्रैकेट इरेक्शन में 63þ, कैटनरी वायरिंग में 99þ तथा कांटैक्ट वायरिंग में 81þ की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि कोर में प्राविडेंट फंड का भुगतान एवं प्रिविलेज पासों को ऑनलाइन जारी किया जा रहा है। कोविड-19 से बचाव हेतु कार्मिक विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें 287 लोग लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर रेल विद्युतीकरण महिला कल्याण संगठन (रीवो) की सदस्याओं ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज करायी। महाप्रबन्धक ने कोरोना से काल-कलवित हुए कर्मचारियों के परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए रीवो का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक द्वारा रेलवे सुरक्षा बल और अन्य विभागों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। अध्यक्षा रीवो श्रीमती रचना सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों को पुरस्कार वितरण किया।