वतन से मोहब्बत ईमान का हिस्सा है : ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम

कल्बे आबिद ‘मोजिस’

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के मेम्बरान हर साल की तरह इस साल भी लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन में रेलवे अफसरान के साथ झंडारोहण के कार्यक्रम में शिरकत की और कैंसर के मरीजों के लिए कई मेम्बरान ने लखनऊ मेडिकल यूनिवरसिटी के ब्लड बैंक में रक्त दान भी किया। इस मौके पर फोरम के मेम्बर मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहां हमारा मुल्क गंगा यमुनी तहजीब का गहवारा है। यह एक चमन है। हममें से हर फरद इस चमन के फूल हैं। चमन की खासियत होती है कि उस में हर रंग व हर खुशबू के फूल होते हैं और हमारे मुल्क की यही सब से बड़ी खासियत है कि यहाँ हर मज़हब के लोग मिलजुल के रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल अस्पताल में जो मरीजों की खिदमत करते थे, वह नहीं हो पा रही है, लेकिन इस महामारी की वजह से मरने वाले लावारिस मरीजों के उन के धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार का इंतज़ाम करना व इस महामारी से लड़ने के लिए जो डॉक्टर, नगर निगम के सफाई मुलाज़िम व पुलिस के अफसरान लगे हुए हैं, उनकी खिदमत में सेनेटाइजर मास्क वगैरह देकर उन की हौसला अफजाई की जा रही है। यह सब खिदमात फिलहाल 28 सूबों में अभी भी जारी है। लखनऊ के तमाम प्रोग्राम में डॉक्टर रियाज़ साहब व मुफ़्ती अबुल क़ासिम साहब की अगुवाई में शीराज़ उद्दीन, मिर्ज़ा साहब, मशक़ूर नदवी, शफ़ीक़ अहमद, ज़कारिया, अंसरुल हक़, आमिर साहब ने शिरकत की। यह जानकारी़ आल इंडिया पयामे इंसानियत फॉरम के ऑफिस सेक्रेटरी डॉक्टर रियाज़ ने दी।

error: Content is protected !!