लोगों की सुरक्षा और रक्षा करने वाले ही शव के साथ कर रहे बर्बरता, वीडियो वायरल

कन्नौज (हि.स.)। जनपद के मेडिकल कॉलेज से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां प्लास्टिक के बैग में पैक बॉडी को पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी जमीन पर घसीटते नजर आ रहे हैं। उप जिलाधिकारी ने मामले में जांच कमेटी बनाकर दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है।

मानवता को शर्मसार करने वाले वीडियो या मामले लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जहां कभी शवों को जानवर नोचते नजर आते हैं तो कहीं सड़क किनारे पुराने शव मिलते रहते हैं। वहीं जब हमारी सुरक्षा करने वाले और जान बचाने वाले ही किसी की जान जाने के बादक उसके शव के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आएंगे तो इंसानियत की जमीनी हकीकत क्या समझी जाए। ऐसा ही कुछ कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज के एक वीडियो में सामने आया है। वीडियो में एक पुलिस कर्मी के साथ स्वास्थ्य कर्मी प्लास्टिक बैग में पैक एम शव को जमीन पर खींचते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प कट गया है।

उप जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने तिर्वा के सीओ और मेडिकल कॉलेज के सीएमएस से बात करने के बाद उनको जिम्मेदारी देते हुए मामले की जांच करा कर दो दिन में आख्या रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने को कहा है। एडीएम ने बताया कि इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद उसके शव को मोर्चरी में रखवाने के लिए ले जाया जा रहा था। जिसको पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी स्ट्रेचर आदि पर न ले जाकर फर्श पर घसीटते हुए बुजुर्ग के शव को ले गए। जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और फिर वह वायरल हो गया।

error: Content is protected !!