Thursday, July 10, 2025
Homeराष्ट्रीयलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली (हि.स.)। चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 49 सीटों के लिए कुल 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

आयोग ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर कुल 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें 61.48 प्रतिशत पुरुष, 63 प्रतिशत महिला और 21.96 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस चरण में बिहार में 56.76 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 59.10 प्रतिशत, झारखंड में 63.21 प्रतिशत, लद्दाख में 71.82 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 56.89 प्रतिशत, ओडिशा में 73.50 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 58.02 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 78.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सुशील/दधिबल

RELATED ARTICLES

Most Popular