लूट करने वाले गैंगस्टर का खुलासा, चार गिरफ्तार
प्रयागराज (हि.स.)। जनपद के पूरामुफ्ती से लूट करने वाले चार शातिर अपराधियों के गैंग को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि एक आरोपित सुनार फरार है। पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने पुरस्कृत किया है।
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने पत्रकारों के समक्ष मामले का खुलासा करते हुए शनिवार को बताया कि बीते 23 मई को विस्नापुरी कालोनी से वर्षा सिंह महिला से सोने की चेन लूट कर दिलीप सोनी सुनार को बेची गई। 20 जुलाई को पूरामुफ्ती में पोंगहट पुल से मन्दर मोड़ की तरफ आते एक महिला से बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल लूट लिया था।
जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चार शातिरों को दबोच लिया।
पकड़े गये आरोपितों में अजय दिवाकर पुत्र नरेश दिवाकर निवासी पोंगहट पुल थाना धूमनगंज, अमनदीप पुत्र प्रदीप कुमार निवासी आदर्श कालोनी धूमनगंज, आदित्य कुमार पुत्र गोविन्द कुमार एवं अजय कुमार पासी पुत्र सुबेदार निवासी मरदानपुर पूरामुफ्ती हैं। इन्हें ज्योति क्राइस्ट स्कूल मंदर रोड, पूरामुफ्ती के पास से लूट की योजना एवं लूटे गये माल के बेचने की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया।
एसपी सिटी ने बताया कि गैंग की हिस्ट्रीशीट खुलेगी और गैंगस्टर की कार्यवाही की जायेगी। बताया कि इनके कब्जे से लूटी गयी वीवो मोबाइल एवं चेन को बेचकर प्राप्त किये 3700 रूपये व चोरी की मोटरसाइकिल एमएच एई 1709 सीबीजेड बरामद की गयी है। इसके अतिरिक्त चारों अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से लूटे गये 12 अदद मोबाइल एवं धूमनगंज से चारी की एक लैपटॉप बरामद किया गया। इसके साथ ही तीन अदद देशी बम भी बरामद किये गये। सुनार दिलीप सोनी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। एसएसपी ने टीम को दस हजार रूपये का पुरस्कार दिया है।
विद्या कान्त