लापरवाही बरतने के मामले में पीजीआई थाना प्रभारी निलंबित

लखनऊ (हि.स.)। लापरवाही बरतने के मामले में मंगलवार को नवांगतए पुलिस कमिश्रनर एसबी शिरोडकर ने पीजीआई थाना प्रभारी देवेन्द्र विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया है।

पीजीआई थाना क्षेत्र इलाके में रविवार की बीतीरात को एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। आरोप था कि अवैध टैंपो स्टैण्ड पर वसूली के विरोध में मूलरूप से बाराबंकी के लोनी कटरा के नरदही गांव में रहने वाले सुभाष चंद्र पाल को मारा पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने जांच के निर्देश दिए। जांच रिपोर्ट के आधार पर पीजीआई थाना प्रभारी देवेन्द्र विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही साथ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

दीपक

error: Content is protected !!