Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलापता युवक का शव नहर में मिला

लापता युवक का शव नहर में मिला

अयोध्या। जिले की रुदौली तहसील अंतर्गत पटरंगा थाना क्षेत्र के पचलो गांव से पांच दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव शारदा सहायक नहर से बरामद हुआ है। 
थाना क्षेत्र के पचलो गांव से शनिवार को महबूब हसन पुत्र मोहम्मद हुसैन अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। थक हार कर परिजनों ने युवक के गुमशुदगी की तहरीर पटरंगा थाने में दी थी। जिसके बाद पटरंगा पुलिस द्वारा लापता युवक की तलाश की जा रही थी। वहीं परिजनों की माने तो उनके मोबाइल पर युवक के गायब होने के दो दिन बाद एक मैसेज प्राप्त हुआ था। जिसमें लिखा था कि मैं लखनऊ में हूं तथा यहां मेरी जान को खतरा है। जिसकी सूचना परिजनों ने थाने में जाकर दी थी लेकिन फिर भी पुलिस सक्रिय नहीं हो पाई। लापता हुए युवक का शव बुधवार दोपहर ग्रामीणों ने शारदा सहायक नहर में बहता देख पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से परिजनों की मौजूदगी में शव को नहर से बाहर निकाला गया। परिजनों द्वारा मृतक की पहचान महबूब हसन के रूप में की। 

पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान पचलो निवासी महबूब हसन की हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular