लापता बच्चे की हत्या करके गड्ढे में दबाया
मेरठ (हि.स.)। टीपी नगर थाना क्षेत्र में लापता बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को निर्माणाधीन मकान की नींव में दबा दिया गया। बुधवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।
टीपीनगर थाना क्षेत्र में हरमन सिटी में पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान की नींव में बच्चे का शव मिला है। पुलिस ने आठ साल लड़के का शव निर्माणाधीन मकान की नीव के गड्ढे से बरामद किया। बच्चे की पहचान बंसी पु्त्र कृष्ण निवासी शिवपुरम के रूप में हुई। यह बच्चा मंगलवार को दोपहर घर से बाहर खेलते समय लापता हो गया था। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। गला दबाकर मासूम की हत्या की आशंका जताई जा रही है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। एसपी सिटी आयुष विक्रम के अनुसार, हत्यारे की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। जल्द ही पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।
डॉ. कुलदीप/दिलीप