लविवि: 23 अगस्त को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा स्थगित, अब 29 अगस्त को होगी

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 23 अगस्त को घोषित सार्वजनिक अवकाश के क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रस्तावित पीएचडी प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया  गया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि 23 अगस्त को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा अब 29 को पूर्वनिर्धारित व्यवस्था के अनुसार सम्पन्न कराई जाएगी।

प्रवेश पत्र में उल्लिखित परीक्षा केंद्र व समय पर 29 अगस्त को परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय में सम्पन्न होगी। बता दें कि विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 21 व 23 अगस्त को प्रस्तावित थी। 21 की एक दर्जन विषयों की प्रवेश परीक्षा आयोजित हो चुकी है।

error: Content is protected !!