लगातार पांचवें दिन 40 हजार के पार कोरोना वायरस के नए केस
नई दिल्ली \ भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा कोविड महामारी की तीसरी लहर का संकेत हो सकता है। सोमवार के आंकड़ों का बात करें तो बीते 24 घंटों में 42,909 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि ये आंकड़ा रविवार के मुकाबले घटा है। ये लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना मामलों का आंकड़ा 40 हजार के ऊपर है।