लखनऊ होकर चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

लखनऊ (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन वाराणसी मंडल के बलिया-औंड़िहार रेल खंड के यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण एवं इंटरलॉकिंग का कार्य कर रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में बदले रूट से चलेंगी। इस रेलखंड का 31 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, वाराणसी मंडल के बलिया-औंड़िहार रेल खंड के यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण एवं इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस 26 व 28 जुलाई को, डाॅ.अम्बेडकरनगर रेलवे स्टेशन से 28 जुलाई को चलने वाली 19305 डाॅ. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23, 24, 25, 26, 28 जुलाई को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस और नई दिल्ली से 30 जुलाई को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस औंड़िहार-मऊ-फेफना के बदले रूट से चलाई जाएंगी।

इसी तरह से सूरत रेलवे स्टेशन से 25 जुलाई को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा स्पेशल ट्रेन, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 जुलाई को चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनस से 27 जुलाई को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस और नई दिल्ली से 23, 25, 26 व 30 जुलाई को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, रक्सौल से 27 व 29 जुलाई को चलने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, छपरा से 23 व 30 जुलाई को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस, बरौनी से 25 व 28 जुलाई को चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस, छपरा से 27 जुलाई को चलने वाली 09066 छपरा-सूरत स्पेशल ट्रेन और रक्सौल से 30 जुलाई को चलने वाली 15267 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस फेफना-मऊ-औंड़िहार के बदले रूट से चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

दीपक

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!