लखनऊ होकर अप-डाउन में चलेंगी चार एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर अप-डाउन में 15705/15706 कटिहार-दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस और 15903/15904 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का संचालन 14 जुलाई से अलग-अलग तारीखों में करने जा रहा है। इससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का संचालन 14 जुलाई से सप्ताह में दो दिन किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को कटिहार स्टेशन से सुबह 07:50 बजे रवाना होकर लखनऊ से अगले दिन सुबह 04:20 बजे होते हुए 11:45 बजे दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का संचालन 15 जुलाई से सप्ताह में दो दिन किया जाएगा। यह ट्रेन दिल्ली से प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को शाम 04:35 बजे रवाना होकर लखनऊ से रात 11:20 बजे होते हुए अगले दिन शाम 06:20 बजे कटिहार जंक्शन पर पहुंचेगी। ट्रेन अप-डाउन दोनों तरफ कटिहार और दिल्ली के बीच नवगछिया, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी,बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल और अलीगढ़ आदि स्टेशनों पर रुकेगी।
इसी तरह से 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का संचालन 22 जुलाई से लखनऊ होकर फिर से किया जाएगा। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को सुबह 08:05 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से रात 02:35 बजे होते हुए तीसरे दिन 2,642 किलोमीटर की दूरी तय कर दोपहर 01:20 बजे चंडीगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ होकर 24 जुलाई से किया जाएगा। यह ट्रेन चंडीगढ़ स्टेशन से प्रत्येक रविवार और बुधवार को रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से पूर्वाह्न 11:15 बजे होते हुए चौथे दिन 2,642 किलोमीटर की दूरी तय करके सुबह 07:55 बजे डिब्रूगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी।
दीपक