लखनऊ : शराब व्यवसायी से साढ़े तीन लाख की लूट, लुटेरों ने की फायरिंग
लखनऊ(हि.स.)। चिनहट थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात को तीन शातिर लुटेरों ने शराब दुकान के मैनेजर से साढ़े तीन लाख की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। इस दौरान लुटेरों ने तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गये। पुलिस लुटेरों की तलाश में है।
यह पूरी वारदात चिनहट थाना क्षेत्र के बीबीडी चौकी से कुछ ही दूरी पर हुआ है। अयोध्या हाइवे पर स्थित शराब की दुकान का मैनेजर शशांक जायसवाल बुधवार की देर रात को दुकान बंद करने के बाद कैश लेकर घर जा रहा था। तभी घात लगाये लुटेरों ने लूट के इरादे से मैनेजर पर धावा बोल दिया। शशांक ने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिससे शशांक दहशत में आ गया और लुटेरे कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गये। सूचना पाकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल से आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर फरार लुटेरों की तलाश में टीम को लगाया गया है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।