लखनऊ: लुलु मॉल के विरोध में जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका
लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद इसका विरोध अभी तक शांत नहीं हुआ है। रविवार को विरोध करने जा रही करणी सेना को पुलिस ने रोका।
लुलु मॉल में नमाज का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने इस पर अपनी आपत्ति जताई थी। हिन्दू संगठनों ने नमाज वाले स्थान पर हनुमान चालीसा और सुंदर कांड करने का ऐलान किया था। इसके बाद मॉल की सुरक्षा के लिए पीएसी और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनाती कर दी गई थी।
शनिवार को तमाम हिन्दू संगठनों ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से यह सफल नहीं हुआ। पुलिस ने सभी को मॉल के बाहर ही रोक दिया था। हिन्दू संगठनों ने यह ऐलान किया कि पुलिस चाहे जितनी सुरक्षा लगा ले, मॉल में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पढ़ कर ही रहेंगे।
इसी को लेकर रविवार को करणी सेना बैनर लगी गाड़ियों से मॉल की ओर जा रहे थे, तभी एडीसीपी सेंट्रल और एसीपी गोमतीनगर पुलिस बल के सहयोग से 1090 चौराहे पर ही सभी को रोका। उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा गया।
दीपक
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310