लखनऊ पुलिस ने राह भटकी बुजुर्ग महिला को घर पहुंचाया
लखनऊ (हि.स.)। कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिशाल पेश की है। रिश्तेदार के यहां आई एक बुजुर्ग महिला सोमवार को अपने घर का रास्ता भटक गई। इस पर एडीसीपी पश्चिमी ने उसे घर तक पहुंचाया।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडीसीपी चिरंजीवनाथ सिन्हा सड़कों पर निरीक्षण के लिए निकले थे। इस दौरान अवध चौराहे पर उन्हें काफी परेशान हालत में एक बुजुर्ग महिला दिखी तो वे उसके पास पहुंचे और पूछताछ शुरू कर दी। जानकारी लेने पर मालूम पड़ा कि बुजुर्ग महिला उन्नाव के आजीवन की रहने वाली है और राजधानी में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां पर आई थी। कुछ काम से बाहर निकली और रास्ता भटक गई। इस पर एडीसीपी ने वृद्धा को उन्नाव अपने आवास सकुशल पहुंचाया।
दीपक