लखनऊ : डीएम ने प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
लखनऊ (हि.स.)। ड्यूटी में लापरवाही पाये जाने के मामले में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लखनऊ क्षेत्रीय अधिकारी का वेतन रोक दिया है। साथ ही नोटिस जारी करके दो दिनों के भीतर इस पर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ देश के तीसरे सबसे प्रदूषित शहर की सूची में शामिल है। प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है। ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही लगातार मिल रही है।
शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ में प्रदूषण की खराब हालत का हवाला देते हुए क्षेत्रीय अधिकारी का वेतन रोक दिया है। उन्होंने कहा कि ‘आपको बार-बार निर्देशित किया गया है कि प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए। पहले की बैठकों में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों पर भी आपने कोई कार्रवाई नहीं की। आपको फील्ड विजिट के निर्देश दिए थे, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया।
अगले आदेशों तक आपका वेतन रोका जा रहा है और दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अगर दो दिनों तक स्पष्टीकरण नहीं आया तो माना यह जाएगा कि इस मामले में आपको कुछ नहीं कहना है। ऐसे में आपके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।