लखनऊ जंक्शन से मेरठ सिटी के बीच 18 अगस्त से चलेगी राज्यरानी एक्सप्रेस
– मेरठ सिटी स्टेशन से लखनऊ जंक्शन के बीच 19 अगस्त से रोजाना चलेगी राज्यरानी एक्सप्रेस
– अप-डाउन दोनों तरफ राज्यरानी स्पेशल ट्रेन के संचालन का शेड्यूल जारी
– कोरोना की वजह डेढ़ साल से बंद है राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन लखनऊ जंक्शन से मेरठ सिटी स्टेशन के बीच 01817 राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 18 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन करेगा। इस स्पेशल ट्रेन में मंगलवार से सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ जंक्शन से मेरठ सिटी स्टेशन के बीच 01817 राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 18 अगस्त से प्रतिदिन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन से दोपहर 2:25 बजे रवाना होकर मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर रात 10:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से मेरठ सिटी स्टेशन से लखनऊ जंक्शन के बीच 01818 राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन से सुबह 6:40 बजे रवाना होकर अपराह्न 3:05 बजे लखनऊ जंक्शन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन में बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा और हापुड़ आदि स्टेशनों पर किया जाएगा।
यात्रियों को देना होगा सुपरफास्ट का चार्ज
राज्यरानी एक्सप्रेस आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन है। ट्रेन में थ्री टियर वातानुकूलित,वातानुकूलित चेयरकार और सेंकेंड क्लास के आरक्षित कोच लगेंगे। यात्री कंफर्म टिकट पर ही इसमें सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। इस ट्रेन को सुपरफास्ट का दर्जा दिया गया है। इसलिए यात्रियों को किराए में सुपर फास्ट चार्ज भी देना पड़ेगा।
दरअसल, इस ट्रेन का संचालन कोविड की पहली लहर के दौरान ही बंद कर दिया गया था। दूसरी लहर के शुरू होने से पहले कई ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन राज्यरानी एक्सप्रेस को नहीं चलाया गया था। अब करीब डेढ़ साल बाद इस ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है।