लखनऊ के लूलू मॉल में सुंदरकांड का पाठ फिलहाल टला
लखनऊ (हि.स.)। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा (अभाहिम) ने लूलू मॉल में शुक्रवार शाम छह बजे होने वाले सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया है। महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्ताव के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।
महासभा के फैसले के बाद पुलिस प्रशासन और मॉल प्रबंधन ने राहत की सांस ली। प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि लूलू मॉल में नमाज अदा करने का मामला प्रकाश में आने पर हिन्दू महासभा ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद यह निर्णय किया गया कि शुक्रवार की शाम छह बजे जिस जगह नमाज पढ़ी गई थी वहां पर सुंदरकांड का पाठ होगा। इसके बाद पुलिस प्रशासन और मॉल प्रबंधन में अफरा-तफरी मच गई। इस ऐलान के बाद महासभा के प्रवक्ता और उनके आवास पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के साथ संगठन के पदाधिकारियों की हुई बैठक के बाद मॉल में होने वाले सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया है।
दीपक
आवश्यकता है संवाददाताओं की तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल – 9452137310