लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर दिल्ली की क्लोन स्पेशल ट्रेनों का 11 से बदलेगा समय
लखनऊ (हि.स.)। नई दिल्ली से दरभंगा और नई दिल्ली से सहरसा वाया ऐशबाग चलने वाली स्पेशल क्लोन ट्रेनों की अप-डाउन की समय सारिणी 11 अक्टूबर से लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर बदल जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने ऐशबाग में 02569/70 और 02563/64 अप-डाउन स्पेशल क्लोन ट्रेनों के आने-जाने की नई समय सारिणी जारी कर दी है। नई समय सारिणी के मुताबिक, दरभंगा से नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन (02569) 11 अक्टूबर से लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर शाम 7:55 बजे पहुंचेगी। जबकि वापसी में नई दिल्ली से दरभंगा की स्पेशल ट्रेन (02570) ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर 7:40 बजे पहुंचेगी।
दूसरी, तरफ सहरसा से नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन (02563) लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर 8:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से सहरसा क्लोन स्पेशल ट्रेन (02564) ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर रात 1:25 बजे पहुंचेगी।